उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के दौरान एक शख्स पकड़ा गया जिसके चीटिंग करने का तरीका इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हाल ही में ट्विटर पर आईपीएस रूपिन शर्मा ने एक वीडियो शेयर की. वीडियो उसी नकल करने वाले शख्स का था. जिसने भी ये वीडियो देखा, उस व्यक्ति के जुगाड़ और दिमाग देखकर चकरा गया. यूपी पुलिस में भर्ती के लिए आये उस शख्स ने अपने विग के अंदर माइक्रोफोन, ब्लूटूथ डिवाइस छुपाया था लेकिन मेटल डिटेक्टर की वजह से वो पकड़ा गया. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कुछ लोगों को नकल का ये तरीका पसंद आया तो कुछ इससे नाराज भी हुए. आप भी देखें ये वीडियो.