प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजन के दौरान साइबर अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए यूपी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए हैं. अपराधी होटल बुकिंग और बारकोड के जरिए ठगी कर सकते हैं. पुलिस ने 24/7 सोशल मीडिया निगरानी के निर्देश दिए हैं.