कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी एक बार फिर चर्चा में हैं...दरअसल इरफान सोलंकी की जिन तीन कारों को पुलिस ने सीज कर दिया था... उनमें से दो कार विधायक के आवास पर खड़ी मिलीं... बताया जा रहा है कि सीज हुई इन कारों से विधायक का परिवार चलता है... चौंका देने वाला ये खुलासा ईडी के छापे के दौरान हुआ... पुलिस के दस्तावेजों में जो कार गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत सीज की जा चुकी है, वो उन्हीं के घर पर खड़ी मिली... इसके साथ ही सीज की जा चुकी दूसरी कार भी गायब है...