उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस चलेगी. यह ऐलान खुद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक जनसभा में किया. उन्होंने कहा कि संगम नगरी में अब हवा में उड़ने वाली बस चलाई जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं दिल्ली से प्रयागराज के लिए सी प्लेन में बैठू जो त्रिवेणी संगम पर उतरे. गडकरी चुनावी प्रचार के लिए प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोला. अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है और मैं जो बोलता हूं वो करता हूं. प्रयागराज में नितिन गडकरी ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया. देखें वीडियो.