25 साल पहले की बात है. यूपी के बांदा जिले के छोटे से गांव गोयरा मुगली के रहने वाले शब्बीर खां की बेटी शहज़ादी तब कोई आठ साल की होगी, जब वो चूल्हे पर खाना बनाते हुए एक रोज़ बुरी तरह झुलस गई. ये हादसा इतना भयानक था कि उसका पूरा का पूरा चेहरा ही जल गया था. इसके बाद महीनों तक उसका इलाज चलता रहा,