बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने स्टनिंग और ग्लैमरस लुक्स के चलते चर्चा में रहती हैं. उर्वशी का फैशन च्वॉइस हमेशा ऑनप्वॉइंट नजर आता है. इनके ग्लैमरस लुक की बात करें तो हाल ही में उर्वशी ने सिल्वर सीक्वेंस साड़ी पहन फैन्स को 'घायल' कर दिया. उर्वशी ने इस साड़ी को काफी अच्छी तरह कैरी किया हुआ है.उर्वशी का दिखा दिलकश अंदाजएक्ट्रेस के लुक की बात करें तो वह बालों को जूड़े में बांधकर उसमें गजरा लगाया हुआ है. लंबी चोटी है और पूरी गजरे से लिपटी नजर आ रही है. सिल्वर साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग जूलरी पहनी हुई है. इसी बीच उन्होंने थोड़ा समय निकालकर ऐश्वर्या राय के गाने 'कजरारे' पर डांस किया है. उर्वशी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स को भी उनका यह डांस खूब पसंद आ रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.