उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं. एक्ट्रेस ने नई रोल्स रॉयस कलिनन कार खरीदी है. हाल ही में इसे उन्होंने फ्लॉन्ट किया. रोल्स रॉयस कलिनन कार में उर्वशी रौतेला बैठकर आईं. उनके लिए एक विदेशी शख्स ने गाड़ी का दरवाजा खोला. फिर एक्ट्रेस अदाएं दिखाते हुए चली गईं.