बर्निंग मैन फेस्टिवल का आयोजन अमेरिका के नेवाडा की ब्लैक रॉक सिटी में होता है...इसे दुनिया के सबसे बेजान रेगिस्तानों में से एक माना जाता है...बर्निंग मैन फेस्टिवल की शुरुआत 1990 के दशक में हुई थी...उस वक्त यहां केवल 80 लोग ही आए थे...ये आंकड़ा आज 70 हजार तक पहुंच गया है.