हम आए दिन UFO की खबरें सुनते हैं. हाल ही में प्रशांत महासागर के पास भी 15 पायलटों ने अजीब चीजें देखने का दावा किया था. लेकिन एलियन यान या फिर UFO दिखने की इन घटनाओं पर अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की है, जो शायद इन एलियन यानों की खबरों के रोमांच पर पानी फेर दे.