अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर donald trump को जान से मारने की कोशिश की गई है. Trump पर फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में खेलते वक्त फायरिंग की गई. पुलिस के मुताबिक, Trump पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमलावर का नाम Ryan Wesley Routh बताया जा रहा है.