China-Taiwan Tensions: ये बताते हुए मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है कि आज यानि 16 अगस्त को मैंने यूरोप (रूस) महाद्वीप के दूसरे सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस( ईस्ट) जो कि 5621 मीटर (18,442 फीट) ऊंचाई पर है, उसकी सफलतापूर्वक चढ़ाई कर ली है. साथ ही, आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर तिरंगा लहराकर देश की आजादी का जश्न भी मनाया. यह मेरे लिए एक बिल्कुल ही नया अनुभव था. 15 अगस्त को मैंने समुद्र तल से 5642 मीटर (18510 फीट) सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एल्ब्रुस (वेस्ट) के शिखर पर फतह हासिल की और आजादी के महापर्व का संदोश पूरी दुनिया को दिया. जय हिंद जय भारत.