एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी ही रहा है. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए दौड़े दौड़े आए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति उनसे मिलने के लिए पहुंचे और उन्हें पीछे से थपकी दी जिसके बाद उनसे हाथ भी मिलाया. इस दौरान उनके सामने कई दिग्गज नेता रहे लेकिन बाइडेन सीधे पीएम मोदी के पास जा पहुंचे.