अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में पौराणिक 'अजयबाण' की प्रतिकृति रखी जाएगी. पांच फीट लंबे इस बाण की अहमदाबाद के शक्तिपीठ अंबाजी में शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम ने इसी बाण से रावण का वध किया था. देखें वीडियो.