उत्तर प्रदेश से दिल्ली कूच करने जा रहे किसानों को पुलिस ने नोएडा में रोका तो किसानों ने रास्ता बदल लिया. और नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास इन किसानों का हुजूम लग गया. इसके कारण भारी जाम लगा हुआ है. किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.