उत्तर प्रदेश के बलिया में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से मिट्टी का कटान तेज़ हो गया है. कटान से नदी किनारे बसे गांव के लोग दहशत में हैं, और अपने आशियाने पर खुद ही बुलडो ज़र, और हथौड़ा चलाने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि, कटान इतना तेज़ है कि नदी उनके घरों तक आ गई है. घर नदी में विलीन होने के कगार पर है, इसलिए वो अपना घर तोड़कर उसका सामान लेकर सुरक्षित जगह जा रहे हैं.