बहराइच में आतंक का पर्याय बने आदमखोर छठे और आखिरी भेड़िये की तस्वीर वन विभाग के थर्मल ड्रोन में कैद हुई है. जिले के थाना हरदी क्षेत्र के उसी कछार वाले इलाके में यह आदमखोर भेड़िया दिखा है, जहां पहले पांच भेड़िये पकड़े जा चुके हैं. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है.