मौसम में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है...मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में भगवान कृष्ण के लिए ऐसी पोशाकें तैयार की जाती हैं...जिनमें गर्मी कम लगे...बता दें कि भगवान के लिए ऐसी पोशाकें ज्यादातर मुस्लिम कारीगर तैयार करते हैं...जी हां...और वो ये काम पीढ़ियों से करते चले आ रहे हैं...