उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. जिसमें दिखा कि कैसे डीआईजी के सामने सब इंस्पेक्टर राइफल में गोली भी नहीं डाल पाया. SI ने राइफल की नली में ही गोली डाल दी. वहीं एक चौकी इनचार्ज को टीयर गन ऑपरेट करना नहीं आया. मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर का है.