उत्तर प्रदेश का मेरठ चर्चा में है. यहां एक संदिग्ध युवक को चार टाइम बम के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी का नाम जावेद शेख है. ये कार्रवाई यूपी एसटीएफ ने की है. जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी जावेद के पास से 4 बॉटल टाइम बम बरामद हुए हैं. दरअसल, बॉटल की मदद से IED बनाया गया था.