उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव का माहौल है. इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार पहुंचकर हरीश रावत ने जनता को संबोधित किया. सम्बोधन के दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की. हरीश रावत की बेटी अनुपमा हरिद्वार से चुनाव लड़ रही हैं. हरीश रावत ने अपनी बेटी को भरी मतों से विजई बनाने की बात भी कही. इसी बीच इस संबोधन के दौरान हरीश रावत भावुक हो गए और उनको देखकर उनकी बेटी अनुपमा की आँखों में भी आंसू छलक आए. देखिये ये पूरी वीडियो.