अगर आप उत्तराखंड के निवासी हैं और पशुपालन में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो पहाड़ों की कामधेनु यानि बद्री गाय का पालन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. बद्री गाय की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका घी बाजारों में 5500 रुपये किलो तक बिकता है, जबकि देसी गायों की दूसरी नस्लों का घी 1000 से 1500 रुपये किलो से ज्यादा नहीं बिकता है.