त्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन में मांड़ा गांव में 54 मजदूर फंस गए थे. मजदूरों के बचाने के लिए रेस्क्यू कैंपेन जारी है....अब तक कुल 51 लोगों को निकाला गया है, जिनमें कुल 46 लोग जिंदा हैं...रेस्क्यू किए गए मजजूरों ने आजतक के साथ बातचीत में खौफनाक दास्तान बयां की है