उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को है, इसके लिए आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले आज भाजपा ने बड़ा ऐलान किया है. उत्तराखंड चुनाव से ठीक पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी सरकार बनती है तो शपथ ग्रहण के तुरंत बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा. देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम धामी ने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बनते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनेगी और यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, जमीन जायदाद व उत्तराधिकार के मामले तक इसमें शामिल किए जाएंगे. देखें ये वीडियो.