12 नवंबर को सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था. इसमें 41 मजदूर फंस गए थे. 400 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला. अलग-अलग बचावदल के 652 लोगों ने 41 जिंदगियां बचाई. बचावदल ने 800 मिलीमीटर व्यास के पाइप में घुसकर 10-12 मीटर खुदाई की और 17 दिन बाद 2 किलोमीटर लंबी और करीब 50 फीट चौड़ी सुरंग में फंसे मजदूरों को निकाला.