बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को हाल ही में बांद्रा में उनके समर लुक में स्पॉट किया गया। हल्के, कूल और कम्फर्टेबल आउटफिट में वरुण का शाइनी ग्लो और चार्म देखते ही बन रहा था। गर्मी के मौसम में भी उनके स्टाइल और एनर्जी ने फैंस को इंप्रेस कर दिया। देखिए वरुण का यह फ्रेश और हैंडसम अवतार!