Veer Pahariya ने हाल ही में स्काई फोर्स फिल्म से डेब्यू किया है. वो पॉलिटिकल परिवार से आते हैं. एक्टर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं. Veer Pahariya के बचपन में ही उनके मां स्मृति शिंदे और बिजनेसमैन पिता संजय पहाड़िया का तलाक हो गया था. इस अलगाव की खूब चर्चा हुई थी. इससे उनपर भी गहरा असर पड़ा था.