PM Narendra Modi की सरकार ने ISRO को Venus Orbiter Mission (VOM) की अनुमति दे दी है. जिसे शुक्रयान भी बुलाया जाता रहा है. इस मिशन में मंगलयान की तरह शुक्र ग्रह पर भी एक ऑर्बिटर भेजा जाएगा. जो उसके वायुमंडल, तापमान, सतह और मौसम आदि की स्टडी करेगा.