बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीते दो दिनों से कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. 73 साल के मिथुन को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसी बीच बीजेपी नेता दिलीप घोष ने अस्पताल पहुंचकर मिथुन से मुलाकात की. मिथुन और दिलीप घोष की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिलीप घोष मिथुन को गुलाब का फूल भी देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही दोनों वीडियो में बातचीत करते और हंसते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो देखकर इतना तो साफ हो गया है कि एक्टर की सेहत में अब पहले से काफी सुधार आया है.