किसान आंदोलन के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दो कार्यक्रमों में किसानों को लेकर बयान दिया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "अगर किसान परेशान हैं, तो यह देश के गौरव को बहुत बड़ा नुकसान है. ऐसा ज्यादातर इसलिए होता है क्योंकि हम अपने विचारों को अपने तक ही सीमित रखते हैं. आज इस पावन अवसर पर मैं संकल्प व्यक्त करता हूं कि मेरे दरवाजे किसानों के लिए 24 घंटे खुले हैं. ऐसा करके मैं आजादी को नया आयाम देने में मदद करूंगा."