मुंबई के वर्ली में हुए हिट एंड रन केस के पीड़ित शख्स ने आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को जमानत मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 'आज पिताजी को जमानत मिली है, कल ड्राइवर को जमानत मिल जाएगी, परसों लड़के को जमानत मिल जाएगी, तो हमको न्याय कौन देगा'.