विजय कौशल महाराज ने बताया कि उनके लिए भगवान राम के क्या मायने हैं? उन्होंने कहा कि मेरे लिए भगवान राम सर्वस्व हैं. मेरी वाणी में राम हैं. मेरे आचरण में राम हैं. मेरे चेहरे में राम हैं. मैं राम को ही जी रहा हूं.