Vikrant Massey और शीतल ठाकुर का बेटा 1 साल का हो गया है. 7 फरवरी 2025 को कपल ने बेटे का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर Vikrant Massey ने बेटे का फेस रिवील किया है. तस्वीर में कपल बेटे वरदान संग हैप्पी पोज देते हुए नजर आया.