पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाइड होने से पूरा देश को झटका लगा है. इस खबर पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन आया है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विनेश का फोटो शेयर कर लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा, मैं इस वक्त सोच भी नहीं सकती आप कैसा महसूस कर रही होंगी. बस इतना कह सकती हूं कि आप चैंपियन थी, हो और हमेशा रहोगी.