हनुमान की कॉस्ट्यूम में भजन पर डांस कर रहा कलाकर अचानक से स्टेज पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. लोगों को पहले लगा वो अभिनय कर रहा है. लेकिन अचेत हालत में उसे जब अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद जिस गणेश पंडाल में कार्यक्रम हुआ वहां शोक का माहौल है. घटना मैनपुरी की है.