नेपाल बॉर्डर से लगते उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस सिपाही की छुट्टी का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में सिपाही ने लिखा कि एक महीने पहले ही शादी हुई है और ड्यूटी से छुट्टी न मिलने के कारण पत्नी नाराज है. कॉल करने पर मोबाइल फोन मां को पकड़ा देती है.