आपने मार्केट में कई तरह के AC और कूलर देखने होंगे. क्या आपने पहनने वाला AC या कूलर देखा है. शायद ही आपको ऐसे प्रोडक्ट्स देखने को मिले. हालांकि, मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो पोर्टेबल और वियरेबल कूलर हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Neck Fan है. इसे आप अपने गले में पहन सकते हैं.