उत्तर प्रदेश के एक लड़के ने देवरिया के गांव और मुंबई के चॉल से निकलकर बहुत कम वक्त में सफलता हासिल कर ली. 28 साल के सतीश कुशवाहा, YouTube Videos बनाकर कमाई करते हैं. वे दूसरों को भी ऑनलाइन कमाई के तरीके बताते हैं. सतीश कुशवाहा का कहना है कि सिर्फ Youtube Adsense से उन्हें महीने में 5 से 8 लाख रुपये की कमाई हो जाती है. वहीं, बीते 6 महीने में Youtube Adsense से उन्होंने करीब 40 लाख रुपये की कमाई की है.