बीते दिनों आठ किलो का बाहुबली समोसा चर्चा में आया था. अब उसी दुकानदार ने 10 किलो का महाबाहुबली समोसा तैयार किया है. समोसा खास ऑर्डर पर तैयार किया गया. नोएडा के रहने वाले परिवार ने इस समोसे को काटकर परिवार के सदस्य का जन्मदिन मनाया.