Dog Video: महाराष्ट्र के नासिक जिले में तेंदुए और पालतू कुत्ते की लड़ाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है तेंदुआ घर में घुसने की कोशिश करता है. लेकिन कुत्ते को देखकर पीछे हट जाता है. तेंदुआ फिर आता है, लेकिन कुत्ते को सामने देखकर फिर पीछे हट जाता है. जोश में कुत्ता तेंदुए के पीछे भागता है फिर तेंदुआ उसे दबोच कर ले जाता है. दोनों के बीच कुछ सेकेंड गुत्थमगुत्था होती है. फिर तेंदुआ अपने शिकार को मुंह में दबाकर ले जाता है.