कुत्ते किस समय, कौन से पंजे का उपयोग कर रहे हैं, इससे ये भी पता लगता है कि तब उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है. इससे पहले ये समझ लें कि हम समेत डॉग्स के भी शरीर का दायां हिस्सा, ब्रेन के बाएं हिस्से से कंट्रोल्ड होता है, जबकि बाएं हिस्से को दायां मस्तिष्क कंट्रोल करता है. दाहिना हिस्सा नकारात्मक, वहीं बायां हिस्सा सकारात्मक भावनाओं को दिखाता है.