हाल के दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां किसी की जान नाचते-नाचते स्टेज पर चली गई तो कोई गाते-गाते चल बसा. इनमें से अधिकांश मौत के पीछे हार्ट अटैक को वजह बताया गया. अब ऐसी ही एक घटना अमेरिका से भी सामने आई है, जहां एक महिला डांसर की नाचते-नाचते जान चली गई.