राजस्थान के झुंझुनूं में एक पिता ने अपनी बेटियों के हेलिकॉप्टर से गईं ससुराल में बैठने का सपना पूरा किया. सूरजगढ़ के खेदड़ों की ढाणी के रहने वाले सुरेश खेदड़ अपने दो बेटियों पूनम खेदड़ और प्रियंका खेदड़ को सुसराल के लिए हेलिकॉप्टर से गईं ससुराल से विदा किया. इस नजारे को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. दरअसल, शिक्षाविद सुरेश खेदड़ की बेटियां डॉक्टर पूनम खेदड़ और डॉक्टर प्रियंका खेदड़ बचपन से ही हेलीकॉप्टर में बैठने का सपना देखती थीं. पिता ने अपनी बेटियों के इस सपने को पूरा करने के लिए हेलिकॉप्टर से गईं ससुराल से विदा करने का फैसला किया. देखें ये वीडियो.