कैसे आया ट्विटर बनाने का आइडिया? बात फरवरी 2006 की है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों के बाहर दो लोग बैठे थे. एक का नाम जैक डोर्सी था.और दूसरे का नोआ ग्लास. दोनों नशे में थे. नोआ और डोर्सी ODEO नाम की पॉडकास्ट बनाने वाली कंपनी से जुड़े थे. नोआ कंपनी के को-फाउंडर थे. तो जैक वेब डेबलपर थे. उस समय मार्केट में एप्पल कंपनी ने IPOD लॉन्च किया था. तब तक नोआ की ये कंपनी घाटे में चली गई थी.