यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग ने यूक्रेन में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यूक्रेन में भारतीय लोग हजारों की संख्या में फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. इस रेस्क्यू मिशन के तहत अब तक करीब 3000 छात्रों को वापस लाया गया है. यूक्रेन में संकट बढ़ने के बाद भारत सरकार ने अपना रेस्क्यू मिशन तेज कर दिया है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूक्रेन से आए छात्रों का स्वागत किया और कहा कि 'अपनी मातृभूमि पर आप का स्वागत है'. देखें ये वीडियो.