भालू और मादा तेंदुआ का आमना-सामना होने का वीडियो सामने आया है. इसे पर्यटक ने रिकॉर्ड किया है. उनका कहना है कि जब यह नजारा देखा तो रोम-रोम खड़ा हो गया था. वीडियो ताडोबा टाइगर रिजर्व का है.