भारत में ट्रैफिक पुलिस और कार चालकों की भिड़ंत आए दिन होती रहती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार चालक ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने जैसे ही कार चालक को रोका, वो शख्स इतना नाराज हुआ कि उसने ना आव देखा, ना ताव, वो सीधा पुलिसकर्मी से भिड़ गया. इतना ही नहीं वो कार चालक ट्रैफिक पुलिस को अपनी गाड़ी की बोनट पर घसीटने लगा. चालक आगे कई किमी तक ट्रैफिक पुलिस को बोनट पर टांग कर घसीटता रहा. कार चालक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.