बिहार के गया में कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा आज सुबह 6.24 बजे बजे हुआ. अब इस हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के पास बहुत से लोग खड़े हैं, तभी तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी बेपटरी होकर प्लेटफॉर्म की तरफ मुड़ गई है.