यूपी के गोरखपुर में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां की नालियों में बहते कीचड़ से सोना निकल रहा है. इस सोने की तलाश शहर के सैकड़ों परिवार हर रोज करते हैं. यह लोग कुछ घंटों की मेहनत से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. कुछ लोग तो श्मशान घाट के पास नदी से भी सोना खोजते हैं. शहर में यह काम कई दशक से चल रहा है.