'मौत के ट्रैक' नाम से बदनाम एक रेलवे रूट पर गिरकर एक टूरिस्ट की मौत हो गई. टूरिस्ट, चलती ट्रेन से सेल्फी ले रहा था उसी दौरान ये घटना हुई. शख्स ट्रेन से फिसलकर नीचे गिर पड़ा और काल के गाल में समा गया. यह घटना थाईलैंड में सामने आई.