यूपी के अमेठी जिले से इंसान और पक्षी की दोस्ती का अनोखा मामला सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस एक युवक का दोस्त बन गया है. ये दोस्ती इतनी गहरी है कि सारस हर दम युवक के साथ ही रहता है. दोनों की इस दोस्ती की स्थानीय लोग मिसाल देते हैं.